कोरोना से पूरी दुनिया में 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार

0

नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। वैश्विक स्तर पर महामारी कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 25 हजार से अधिक हो चुकी है। जबकि 5, 30000 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। एएफपी ने कहा कि दुनियाा भर में कोविड-19 के मामले 5,30,000 से ज्यादा हो चुके हैं और 25,000 से ज्यादा लोग इस बीमारी के चलते अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं।

ईरान में मृतकों की संख्या 2,378 पहुंच गई है। यूरोप में अबतक 18,289 लोग संक्रमित हुए हैं और 3,00,000 नए मामले सामने आए है। इटली में दुनिया में सबसे ज्यादा 8,165 मौतें हो चुकी हैं। उसके बाद स्पेन (4,858) और चीन (3,292) का नंबर आता है।
कोरोना वायरस के दुनिया भर में 547,034 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका सबसे अधिक मामलों के साथ चीन को पीछे छोड़ चुका है। स्पेन में पिछले 24 घंटे में 769 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 4,858 पहुंच चुका है। विशेषज्ञों ने कहा कि अगले कुछ दिनों में यह महामारी चरम पर पहुंच सकती है। वहीं क्षेत्रीय अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि संकट खत्म नहीं हुआ है।
यूरोप में हाल के हफ्तों में कोरोना वायरस का संकट बहुत गहरा गया है। पूरे महाद्वीप पर लॉकडाउन है। पेरिस, रोम और मैड्रिड की सडक़ें पूरी तरह से खाली हैं। प्रधानमंत्री एडोर्ड फिलिप ने फ्रांस में 15 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। यहां अब तक 1,700 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री एडोर्ड फिलिप नेे कहा है कि हम सब अभी संकट की घडी का सामना कर रहे हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *