नई दिल्ली, 23 अगस्त (हि.स.)। आतंकवादी संगठनों और आतंकवादियों की सूची में पाकिस्तान ने 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के बाद भारत के लिए सबसे वांछित आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। दशकों से पाकिस्तान में रह रहे दाऊद को वहां दर्जनों नाम से जाना जाता है। दाऊद को भारत के अलावा पाकिस्तान और सऊदी अरब की ओर से कुल 14 पासपोर्ट जारी किए गए। इसमें पांच पासपोर्ट पाकिस्तान से जारी किये हैं। उसके पास भारत के अलावा पाकिस्तानी पासपोर्ट नंबरों और कराची में उनके पते का भी खुलासा किया गया है।
सूची के अनुसार दाऊद के पास पाकिस्तान में जारी किए गए पांच पासपोर्ट भी हैं। दाऊद के नाम 12 अगस्त 1991 को रावलपिंडी, पाकिस्तान से जारी पासपोर्ट सी-866537, जुलाई 1996 में कराची से जारी पासपोर्ट सी-267185, जुलाई 2001 में रावलपिंडी से जारी पासपोर्ट एच-122359, 12 अगस्त 1991 को रावलपिंडी में जारी पासपोर्ट जी-866537 और केसी-285901 हैं। इन पांचों पासपोर्ट में से पाकिस्तान का दावा है कि इब्राहिम ने 12 अगस्त 1991 को रावलपिंडी से जारी पासपोर्ट जी-866537 और अगस्त 1985 में दुबई से जारी पासपोर्ट का इस्तेमाल नहीं किया है। पाकिस्तान ने भारत के इस तर्क को भी स्वीकार कर लिया है कि इब्राहिम क्लिफ्टन, कराची में रहता है। सूची में उसका पता कराची में व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद, क्लिफ्टन के पास बताया गया है। कराची के नूराबाद के पहाड़ी इलाके में उसका आलीशान बंगला है।
पाक सरकार के अनुसार, दाऊद को भारत के अलावा पाकिस्तान और सऊदी अरब की ओर से कुल 14 पासपोर्ट जारी किए गए।उसका पहला पासपोर्ट भारत की ओर से 30 जुलाई 1975 को जारी किया गया था। जुलाई 2001 में रावलपिंडी में पासपोर्ट जारी किया गया था। हालांकि रावलपिंडी से जारी एक और पासपोर्ट की तारीखों का जिक्र नहीं किया गया है। पाकिस्तानी सूची में यह भी स्पष्ट किया गया है कि दाऊद इब्राहिम को सरकार से कोई राष्ट्रीय पहचान संख्या जारी नहीं किया गया है। भारतीय एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान ने वित्तीय कार्रवाई टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे सूची से बचने के लिए पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम के अपने मुल्क में रहना स्वीकार किया है।