कोरोना से हुई मौत के आंकड़े सही, काल्पनिक नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली, 04 अगस्त(हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को काल्पनिक बताने वाली खबरों को खारिज किया है। मंत्रालय ने कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को सही बताते हुए कहा कि यह आंकड़े सिविल पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) तथा स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) द्वारा एकत्रित किए गए हैं। इसलिए इसे काल्पनिक कहना गलत है।
कुछ मीडिया में आठ राज्यों में कोरोना के कारण हुई मृत्यु की गिनती कम किए जाने के काल्पनिक अनुमान लगाए गए हैं। इनमें यह भी कहा गया है कि मृत्यु के मामलों का अनुमान ही लगाया जा सकता है और सटीक डाटा की जानकारी कभी नहीं हो सकती है।