उप्र बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव के हत्यारे की इलाज के दौरान मौत
आगरा, 22 जून (हि.स)। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव के हत्यारे वकील मनीष शर्मा की शनिवार को मौत हो गई। मनीष का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था।
दरवेश यादव बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष थीं। वकील मनीष ने 12 जून को आगरा दीवानी कचहरी परिसर में दरवेश को तीन गोलियां मारी थी। उसने बाद में खुद को सिर में गोली मार ली थी। मनीष को गंभीर हालत में मेदांता में लाया गया था। शनिवार दोहपर को चिकित्सकों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि इसी महीने की 12 जून को दरवेश यादव अध्यक्ष बनने पर स्वागत समारोह के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार मिश्रा के चैम्बर में बैठी थीं। वहीं पर पूर्व सहयोगी अधिवक्ता मनीष शर्मा ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से उप्र बार कौंसिल की अध्यक्ष को तीन गोलियां मारीं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
इसके बाद आरोपित मनीष शर्मा ने कनपटी में गोली मार आत्महत्या का प्रयास किया था। अधिवक्ता को आगरा पुलिस टीम 13 जून काे बेहाेशी की हालत में मेदांता लेकर आई थी। उसे वेंटिलेटर के सहारे रखा गया था, लेकिन इलाज शुरू होने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ था। शनिवार अपराह्न करीब डेढ़ बजे उसकी मौत हो गई।
मनीष शर्मा की मौत के बाद उन सवालों के जवाब भी मर गए, जो पुलिस उससे पूछना चाहती थी। इस हत्याकांड में पुलिस कई चश्मदीदों से पूछताछ कर रही चुकी है, लेकिन हत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है।