दरबार मूव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू से ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के लिए रवाना

0

जम्मू, 28 जून (हि.स.)। रविवार को दरबार मूव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू से ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के लिए रवाना हो गया। दरबार मूव में शामिल सभी प्रमुख कार्यालयों के दस्तावेजों, फाइलों व अन्य साजो सामान से लदे 46 ट्रकों का काफिला रविवार को जम्मू से श्रीनगर के लिए रवाना हुआ।
श्रीनगर में दरबार मूव के तहत सचिवालय व अन्य सभी प्रमुख कार्यालय छह जुलाई को खुलेंगे। इस वर्ष कोविड़-19 के कारण जम्मू में सचिवालय पहले की तरह पूरी तरह से बंद नहीं रहेगा। इस बार जम्मू में सचिवालय 1 जुलाई को खुलेगा और 18 विभाग यहीं से ही काम करेंगे। श्रीनगर में 19 विभागों के मुख्यालय व अन्य सबंधित स्टाफ ही स्थानांतरित हुआ है।
इस बार श्रीनगर सचिवालय में नागरिक उड्डयन, संस्कृति, वित्त, फ्लोरीकल्चर, महाप्रशासनिक, बागवानी, उच्च शिक्षा,  हास्पिटैलिटी एंड प्रोटोकॉल, उद्योग एवं वाणिजय, सूचना प्रौद्योगिकी, कानून.न्याय एवं संसदीय मामले, श्रम व रोजगार, लोक कार्य, समाज कल्याण, स्कूल शिक्षा, कौशल विकास, पर्यटन, युवा सेवा एवं खेल विभाग अपने मुख्यालय समेत काम करेंगे।
इसी तरह जम्मू में भेड़ एवं पशुपालन, एआरई एंड ट्रेनिग, सहकारिताए, आपदा प्रबंधन राहत, पुनर्वास एवं पुनर्निर्मिाण, चुनाव, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, वन एवं पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, गृह, आवास एवं शहरी विकास, सूचना, जलशक्ति, योजना विकास एवं निगरानी, ऊर्जा विकास, राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मामले, परिवहन एवं जनजातिय मामले विभाग रहेंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *