बड़ी संख्या में लोग अब जोकोविच का सम्मान करना शुरू कर रहे हैं : मेदवेदेव

0

पेरिस, 8 नवंबर (हि.स.)। रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ डेनियल मेदवेदेव ने सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच की जमकर तारीफ की है। जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स फाइनल में मेदवेदेव को 4-6, 6-3, 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

मैच के बाद मेदवेदेव ने कहा, “मुझे लगता है कि लोग अधिक से अधिक जोकोविच का सम्मान करना शुरू कर रहे हैं … उन्होंने टेनिस में जो किया है उसका अधिक से अधिक सम्मान होना भी चाहिए। वह लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “केवल इस साल उन्होंने 310 हफ्तों तक रैंकिंग में शीर्ष पर रहने का रिकॉर्ड बनाया है और अब यह 345 हफ्ते होने जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने 20 ग्रैंड स्लैम और एक कैलेंडर के लगभग सभी पूर्ण ग्रैंड स्लैम जीता।”

बता दें कि पेरिस मास्टर्स का खिताब जीतने के साथ ही जोकोविच सातवीं बार साल का अंत दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में करेंगे। उन्होंने अमेरिका के दिग्गज प्रीट सम्प्रास का रिकॉर्ड तोड़ा जो 1993-98 तक लगातार छह वर्ष तक शीर्ष पर रहे। सर्बिया के 34 वर्षीय खिलाड़ी जोकोविच ने पिछले 11 (2011,12,14-15,18,20, 21) वर्षों में यह उपलब्धि हासिल की।

पिछले 18 वर्षों (2004 से 2021) में यह 17वां मौका होगा जब शीर्ष रैंकिंग पर बिग थ्री जोकोविच, राफेल नडाल (5) और रोजर फेडरर (5) का कब्जा रहा। इस दौरान सिर्फ एक बार 2016 में ब्रिटेन के एंडी मरे दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *