सजा जरूर मिलेगी डैनियल पर्ल के हत्यारों को : एंटोनी ब्लिंकन
वॉशिंगटन, 03 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिकंन ने कहा है कि वॉल स्ट्रीट जर्नल के एशिया ब्यूरो प्रमुख रहे डैनियल पर्ल के हत्यारों को सजा जरूर मिलेगी। ब्लिंकन ने डैनियल पर्ल के परिजनों के साथ बातचीत में यह
आश्वासन दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइज ने यह जानकारी दी है।
ब्लिंकन ने डैनियल के परिजनों के साथ बातचीत में कहा कि अमेरिका दिवंगत पत्रकार के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। पत्रकार पर्ल वर्ष 2002 में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन अलकायदा के बीच संबंधों पर एक स्टोरी के सिलसिले में पाकिस्तान गए थे। तभी उनको अगवा कर उनका सिर कलम कर दिया गया था। उस समय उनकी उम्र मजह 38 वर्ष की थी।
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह अलकायदा के आतंकी अहमद उमर सईद शेख और अन्य आरोपितों को दोषी साबित करने में अभियोजन पक्ष की नाकामी के लिए उसकी आलोचना की थी। मामले के मुख्य आरोपित अहमद उमर और उसके तीन साथियों फहद नसीम, शेख आदिल एवं सलमान साकिब को कराची के एक कोर्ट ने पर्ल के अपहरण एवं हत्या मामले में दोषी ठहराया गया था। अहमद उमर को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी, जबकि अन्य दोषियों को उम्रकैद की सजा मिली थी। सिंध हाईकोर्ट ने दो अप्रैल, 2020 को इस मामले में अहमद उमर की मृत्युदंड की सजा को बदलकर सिर्फ सात साल की जेल कर दी थी, जबकि मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे अन्य दोषियों को बरी कर दिया था।