डेयरी घोटाले में गुजरात के पूर्व गृह मंत्री गिरफ्तार
अहमदाबाद, 13 दिसम्बर (हि.स.)। गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री व सागर डेयरी के पूर्व अध्यक्ष विपुल चौधरी को रविवार की सुबह गांधीनगर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई 14.80 करोड़ रुपये के डेयरी घोटाले के मामले में की गई। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर 14 दिन के लिए रिमांड पर मांगा, लेकिन कोर्ट ने चार दिन का रिमांड मंजूर किया।
दरअसल, सागर डेयरी के मामले में भगवान भाई चौधरी ने मेहसाणा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि डेयरी के पूर्व अध्यक्ष विपुल चौधरी, वर्तमान अध्यक्ष आशा ठाकोर, उपाध्यक्ष मोघजी ठाकोर, प्रबंध निदेशक और अन्य अधिकारियों ने मिलकर डेयरी के 1932 कर्मचारियों को अतिरिक्त बोनस के रूप में करीब 15 करोड़ रुपये देकर आधी से अधिक रकम विपुल चौधरी के खाते में जमा करा ली थी। चौधरी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। उन पर आरोप है कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन से बिना सलाह किए मवेशियों का चारा महाराष्ट्र भेज दिया था। इससे डेयरी को नुकसान हुआ था।
पुलिस के मुताबिक ट्रिब्यूनल ने चौधरी को 22 करोड़ रुपये का 40 फीसदी वापस करने के लिए निर्देश किया गया था। इस संबंध में विपुल चौधरी ने दावा किया है कि अकाल पीड़ित महाराष्ट्र में मवेशियों के लिए चारा भेजने को घोटाला नहीं कहा जा सकता है। उनका कहना है कि उन्होंने 40 प्रतिशत राशि अपनी जमीन पर कर्ज लेकर लौटा दी है।