दहल ने प्रधानमंत्री ओली को समझौते की याद दिलाई.
काठमांडू, 03 मई (हि.स.)। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के सह अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड ने शनिवार देर शाम कहा कि उनके और पार्टी के अन्य सह अध्यक्ष प्रधानमंत्री केपी शर्मा के बीच हुए सत्ता साझेदारी समझौता के आधार पर वह अगले साल देश का प्रधानमंत्री बनेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी का भी था।
समाचार पत्र द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दहल ने विराटनगर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के गठन और सीपीएन- माओवादी सेंटर एवं सीपीएन –यूएमएल के विलय के समय वह एवं प्रधानमंत्री ओली ने सत्ता साझेदारी समझौता पर हस्ताक्ष किए थे।
दहल ने यह भी कहा कि समझौता के तहत पार्टी के देनों सह-अध्यक्ष समान अवधि के लिए समानता के आधार पर सरकार का नेतृत्व करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि उनका प्रधानमंत्री बनना उस समय के हालात पर भी निर्भर करेंगे।
दहल ने पार्टी के एकीकरण के समय हुए समझौते को गंभीरता पूर्वक लागू करने का संकल्प भी लिया। हालांकि शीर्ष पद पर दहल के दावे से सत्ताधारी दल में भूचाल आ गया है। विदित हो कि इस संबंध में नई दिल्ली में जब एक संवाददाता ने प्रधानमंत्री ओली से पद छोड़ने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि चार –पांच दिनों में।
उधर ओली के इस टिप्पणी को दहल ने प्रतीकात्मक बताया है। उन्होंने कहा कि समझौता पूर्व में हुआ था और इसको लेकर हल्ला बोलने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री ओली इसको भलीभांति समझते हैं।