डाबर इंडिया पर पांच लाख का जुर्माना

0

निरीक्षण के दौरान पता चला पूरे लिंक रोड की सेंट्रल वर्ज पर डाबर इंडिया के उत्पादों जैसे पुदीना हरा, डाबर च्यवनप्राश, डाबर हनी के पोस्टर चिपकाये गए थे जबकि नगर निगम ने इस रोड पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत सौंदर्यकरण कराया था



गाजियाबाद, 23 सितम्बर हि.स.)। देश की जानी-मानी कम्पनी डाबर इंडिया को सड़क की सेंट्रल वर्ज पर अपने उत्पादों का प्रचार करना महंगा पड़ गया। नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने सोमवार को निरीक्षण के दौरान मामला पकड़ लिया और कम्पनी पर पांच लाख का जुर्माना कर दिया। इसके अलावा उन्होंने वसुंधरा जोन में कई स्थानों पर निरीक्षण किया और लाखों का जुर्माना किया।
नगर आयुक्त ने सोमवार को मोहननगर से यूपी गेट तक लिंक रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पता चला पूरे लिंक रोड की सेंट्रल वर्ज पर डाबर इंडिया के उत्पादों जैसे पुदीना हरा, डाबर च्यवनप्राश, डाबर हनी के पोस्टर चिपकाये गए थे जबकि नगर निगम ने इस रोड पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत सौंदर्यकरण कराया था और स्लोगन भी लिखवाये गए थ । नगर आयुक्त ने डाबर इंडिया पर पांच लाख का जुर्माना लगा दिया। साथ ही कम्पनी की चेतावनी दी कि यदि उसने इसके पुनरावृति की तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
नगर आयुक्त ने साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साईट-4 में भी निरीक्षण किया और सेज मैटल नामक कम्पनी मालिकाना सतीश रस्तोगी व एसके नैयर पर पांच लाख का जुर्माने का नोटिस जारी किया। यह कम्पनी कूड़े का निस्तारण नहीं कर रही थी और दूषित जल को बिना शोधित किये बहा रही थी। उन्होंने कौशाम्बी में वेव सिनेमा के पास प्रतिबंधित प्लास्टिक क्रॉकरी का प्रयोग करने पर पिंटू चौमिन वाले पर 50 हजार का जुर्माना ठोक दिया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *