मऊ, 18 अगस्त (हि.स.)। सरायलखंशी थाने के वनदेवी धाम जंगल रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार तड़के हुई मुठभेड़ में पूर्वांचल के कुख्यात डी-नाइन गिरोह के दो सदस्य घायल हो गए। बदमाशों के पास से बलिया जनपद से लूटी हुई ब्रेजा कार, एक पिस्टल, एक तमंचा और नकदी बरामद हुई है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया।
रविवार तड़के गाजीपुर जनपद की तरफ से एक ब्रेजा कार तेज रफ्तार से आ रही थी। मऊ जनपद की सीमा में सरायलखंशी थाने के बढुआ गोदाम के पास पुलिस बैरियर को तोड़ते हुए भागने लगी, जिसके बाद वहां पर मौजूद सरायलखंशी थाना पुलिस और एसओजी टीम ने कार का पीछा किया। पुलिस को आता देख कार सवार बदमाश वनदेवी धाम के जंगल के पास पुलिस पर फायरिंग दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए। हालांकि इस दौरान कार में मौजूद अन्य दो बदमाश भाग निकले।
घायल बदमाशों में डी-नाइन गिरोह का सक्रिय सदस्य विक्रांत यादव के रूप में हुई है। वह बलिया जनपद का 50 हजार रुपये का इनामी था। उस पर 35 मुकदमे हैं। दूसरा के नाम अमित यादव है। इसी जनपद से है, उसके खिलाफ 12 से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं और 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों ने पिछले दिनों बलिया जनपद से एक ब्रेजा कार लूटी थी, जो दूसरी नंबर प्लेट लगाकर इस्तेमाल कर रहे थे। उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके अलावा एक पिस्टल और एक तमंचा बरामद किया गया। फिलाहाल घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सरायलखंशी पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है, पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हुए हैं। दोनों डी-नाइन गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। हालांकि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के दो अन्य साथी फरार हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए जनपद के पुलिस बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।