नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में एक बाघ के कोरोना संक्रमित मिलने के मद्देनजर केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) भी सतर्क हो गया है। सोमवार को प्राधिकरण ने देश के सभी चिड़ियाघरों के प्रशासन के लिए परामर्श जारी किया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि प्रबंधन चिड़ियाघर के सभी जानवरों खासकर बाघों के स्वास्थ्य व उनके व्यवहार पर 24 घंटे निगरानी रखे। सीसीटीवी के माध्यम से जानवरों में किसी भी तरह के असामान्य लक्षण पर सभी चिड़ियाघर प्रबंधन निगरानी सुनिश्चित करें।
दरअसल अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में एक टाइगर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। खबरों के मुताबिक चार साल की मादा मलय बाघ का नाम नादिया है, इसके साथ ही तीन अन्य बाघ और तीन अफ्रीकी शेर में भी सूखी खांसी की शिकायत दर्ज की गई है। अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 1200 लोगों की मौत हो चुकी है। यह अब तक अमेरिका में एक दिन में कोरोना वायरस के करण हुई सबसे ज्यादा मौत हैं।