लखनऊ, 07 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में गुरुवार की रात्रि आये आंधी-तूफान से 18 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कई वाहन चालक घायल हुए हैं और कई जानवरों के मरने और पेड़ों के गिरने की खबर है।
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राहत कार्यों के लिए निर्देश जारी कर चुके हैं और पूरा विभाग राहत कार्य में जुटा हुआ है। गुरुवार की देर शाम मौसम बदलने के बाद रात्रि पहर भयंकर आंधी-तूफान आया। बारिश होने से फसल भी खराब हुई है। उन्होंने बताया कि मैनपुरी जिले में छह लोगों की मौत हो गई है। इसी तरह से एटा में तीन, कासगंज में तीन, मुरादाबाद में एक, महोबा में एक, हमीरपुर में एक, फर्रुखाबाद में एक, बदायूं में एक और फर्रुखाबाद में एक लोग की मौत हो गई है। इन सभी लोगों की मौत आकाशीय बिजली और पेड़ गिरने के कारण हुई हैं।
उन्होंने बताया कि खेती किसानी के इलाके में राहत और बचाव कार्य चल रहा है। अभी तक आंधी और तूफान से हुए नुकसान का पूर्ण आकलन नहीं किया जा सका है। फिलहाल बचाव कार्य में जिले के अधिकारी हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान में मृत हुए लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों को भी शीघ्रता से राहत पहुंचाने के निर्देश भी दिए हैं।