14 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से बढ़ रहा है तूफान ‘अम्पन’
भुवनेश्वर, 19 मई (हि.स.)। तूफान अम्पन पश्चिम केन्द्रीय बंगाल की खाड़ी में पारादीप से 570 किमी की दूरी पर स्थित है तथा 14 किमी की गति से अग्रसर हो रहा है। मौसम विभाग की नवीनतम बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
हालांकि तूफान सुंदरवन के इलाके में लैंड फॉल करने जा रही है लेकिन ओडिशा के 12 तटीय जिलों में इसका प्रभाव रहने वाला है। इसमें सर्वाधिक नुकसान जगतसिंहपुर केन्द्रापडा, भद्रक, बालेश्वर व मयुरभंज जिले में होगा। प्रशासन भी इसके मुकाबले के लिए व्यापक कदम उठाने में लगी है।