सीडब्ल्यूआई अवॉर्ड्स : होल्डर साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गए

0

होल्डर को साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया है। होल्डर ने वर्ष 2018 में वेस्टइंडीज के लिए 336 रन बनाने के साथ ही 33 विकेट भी लिए थे।



किंग्सटन, 21 अगस्त (हि.स.)। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के सातवें वार्षिक सीडब्ल्यूआई अवॉर्ड्स समारोह में साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है, जबकि डिएंड्रा डॉटिन को महिला वर्ग का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया। होल्डर को साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया है। होल्डर ने वर्ष 2018 में वेस्टइंडीज के लिए 336 रन बनाने के साथ ही 33 विकेट भी लिए थे।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने कई ट्विट के जरिए विजेताओं के नामों का जानकारी दी। होल्डर के अलावा शाई होप को साल का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय खिलाड़ी चुना गया जबकि गेंदबाज किमो पॉल ने साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय टी-20 खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया। शाई होप ने पिछले साल एकदिनी प्रारुप में 875 रन बनाए जबकि किमो पॉल ने टी20 प्रारुप में 124 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट भी हासिल किए  थे।

तेज गेंदबाज ओशिन थॉमस को साल का सर्वश्रेष्ठ उभरता खिलाड़ी चुना गया जबकि डिएंड्रा डॉटिन को साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 और अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय खिलाड़ी चुना गया। डॉटिन ने 2018 में एकदिनी प्रारुप में 114 रन बनाने के साथ ही 12 विकेट लिए थे। उन्होंने टी20 प्रारुप में 149 रन बनाए और 16 विकेट हासिल किए  थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *