लंदन, 13 जुलाई (हि.स.)। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के खिताबी मुकाबले को लेकर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने शनिवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबला ड्रेसिंग रूम में मौजूद प्रत्येक खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मौका है।
खिताबी मुकाबले की पूर्व संध्या पर इंग्लिश कप्तान ने कहा, “ड्रेसिंग रूम में मेरे और सभी खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ा मौका है। यह चार साल की कड़ी मेहनत और समर्पण का एक संयोजन है। हमारे पास विश्व कप जीतने का बड़ा मौका है। पूरे टूर्नामेंट में हमारा काफी समर्थन रहा है।” उन्होंने कहा ,”मैं फाइनल में पहुंचने के बाद निश्चित रूप से बहुत सूकुन महसूस कर रहा हूं और कल के मैच को लेकर बहुत उत्साहित हूं। हम खिताबी मुकाबले का आनंद लेने जा रहे हैं। हमारी टीम में हर कोई फिट है और यह अच्छी खबर है।”
मोर्गन ने न्यूजीलैंड टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया है वह वास्तव में उल्लेखनीय है। कीवी टीम ने 2015 में ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी। मोर्गन ने कहा कि मैकुलम और विलियमसन (वर्तमान कीवी कप्तान) दोनों अपनी नेतृत्व शैली में अलग हैं। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड एक कठिन टीम है और उन्होंने ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन दिखाया। मैकुलम और विलियमसन की कप्तानी की अलग शैली है। मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड ने जो प्रगति की है वह उल्लेखनीय है।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच विश्व कप का खिताबी मुकाबला रविवार को ऐतिहासिक लार्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।