थार लिंक एक्सप्रेस में तीन पाक नागरिकों से 700 ग्राम विदेशी सोना बरामद

0

कस्टम अधिकारियों ने एक पाक नागरिक रामचंद्र निवासी हैदराबाद के सामान की तलाशी ली तो उसके पास से एक लाख 50 हजार की कीमत के 300 लेडीज कुर्ते और 200 लेडीज दुपट्टे बरामद किए गए। उक्त सामान व्यापारिक मात्रा में होने के चलते सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया। साथ ही 52 हजार 500 का जुर्माना और पेनाल्टी वसूल करने के बाद छोड़ दिया गया।



बाड़मेर, 16 जून (हि.स.)। सीमा शुल्क (कस्टम) विभाग ने भारत-पाक सीमा पर स्थित मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात थार लिंक एक्सप्रेस से पाकिस्तान से भारत आ रहे तीन पाक नागरिकों के पास से 700.167 ग्राम सोना बरामद किया है। इसकी बाजार में कीमत 23 लाख 27 हजार 119 रुपये आंकी गई है।

कस्टम कमिश्नर सुभाष चंद्र अग्रवाल के अनुसार यह सोना 10-10 तोले के पांच विदेशी मार्का वाले बिस्कुट, एक कड़ा 81.6 ग्राम और तीन अंगूठियां 35.1 ग्राम के रूप में था। पकड़े गए युवकों की पहचान पाकिस्तान के छाछरो, जिला-थारपारकर, सिंध प्रांत निवासी किशोर कुमार माहेश्वरी, रहीमयार खान निवासी रमेश और कैलाश माली के रूप में हुई। ये तीनों ही पाक नागरिक हैं, जो तस्करी कर सोना भारत में लाए थे मगर विभाग की मुस्तैदी से इनके इरादों पर पानी फिर गया।

इससे पूर्व शनिवार की सुबह भी भारत से पाकिस्तान जाने वाली ट्रेन के यात्रियों की तलाशी ली गई थी। उस दौरान कस्टम अधिकारियों ने एक पाक नागरिक रामचंद्र निवासी हैदराबाद के सामान की तलाशी ली तो उसके पास से एक लाख 50 हजार की कीमत के 300 लेडीज कुर्ते और 200 लेडीज दुपट्टे बरामद किए गए। उक्त सामान व्यापारिक मात्रा में होने के चलते सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया। साथ ही 52 हजार 500 का जुर्माना और पेनाल्टी वसूल करने के बाद छोड़ दिया गया। मुनाबाव रेलवे पर तैनात सहायक कस्टम कमिश्नर एमएल शेरा ने बताया कि थार लिंक एक्सप्रेस का कोई भी यात्री अपने साथ व्यापारिक मात्रा में माल न तो ले जा सकता हैं और न ही ला सकता है। लिहाजा कस्टम विभाग इन दिनों यात्रियों की जांच में काफी सख्ती बरत रहा है। विभाग ने पिछले दिनों दो हजार रुपये मूल्य वाले हाई क्वॉलिटी के 47 नकली नोट भी पकड़े थे जो भारत सरकार की नोटबन्दी के बाद इस तरह का पहला मामला था, जिसमें पाक नागरिक रण सिंह को गिरफ्तार किया गया था। मामले की जांच नई दिल्ली स्थित एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी) कर रही है। आरोपित अभी तक सेंट्रल जेल, जोधपुर में बंद हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *