कर्फ्यू में 24 घंटे यातायात बंद रहने से अहमदाबाद की हवा हुई शुद्ध

0

अहमदाबाद, 22 नवम्बर (हि.स.)। अहमदाबाद में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच नगर में 24 घंटे के कर्फ्यू रहने से नगरवासियों को वायु प्रदूषण से राहत मिली है।
कोरोना के चलते शुक्रवार को रात 9 बजे से लेकर सोमवार को सुबह 06 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया था। इस दौरान 24 घंटे यातायात बंद रहने से वायु प्रदूषण काफी कम हो गया। अहमदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक शनिवार को 88 पर पहुंच गया और हवा शुद्ध हो गई। इससे पहले भी जब लॉकडाउन लगाया था तब भी इसका असर अहमदाबाद के वायुमंडल पर पड़ा था। इस बार भी शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 88 तक पहुंच गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *