कोरोना वायरस को लेकर फिलीपींस की राजधानी में कर्फ्यू
मनीला, 14 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए फिलीपींस की राजधानी मनीला में शनिवार से रात में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है। साथ ही सभी शापिंग मॉल्स को एक महीने के लिए बंद करने का आग्रह किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मनीला में दुनिया के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स हैं और फिलीपींस ने कोरोना वायरस से आठवीं मौत की सूचना दी है। फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को तीन लोगों की मौत की पुष्टि की। इससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। दक्षिण पूर्व एशियाई देश फिलीपींस में शुक्रवार तक कोरोना वायरस के 64 मामले सामने आये थे।
राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने देश की स्वास्थ्य आपात स्थिति को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया है और कम से कम 1.2 करोड़ लोगों की आबादी वाले राजधानी में संगरोध के उपायों को लागू किया है। फिलीपींस की राजधानी में यदि सभी उपाय पूरी तरह से लागू किए जाते हैं, तो यह एशिया में सबसे सख्त प्रावधान लागू करने वाली जगह होगी।
फिलीपींस इसके कारण यूरोपीय देशों और अमेरिका के समान उपाय लागू करने वाला देश बन जाएगा, जिन्होंने कोरोना वायरस महामारी रोकने के कठोर उपाय अपनाए हैं। कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनिया भर में 5,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
मनीला डेवलपमेंट अथॉरिटी के महाप्रबंधक जोस आर्टुरो गार्सिया ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों की आवाजाही को सीमित करने की जरूरत है। गार्सिया ने कहा कि रात का कर्फ्यू 15 मार्च से 14 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा, लेकिन कुछ कर्मचारियों को छूट होगी। कर्फ्यू के उल्लंघनकर्ताओं को कोई फटकार नहीं लगाई जाएगी और गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। रविवार से शुरू होने वाले यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए राजधानी के कुछ निवासी बस स्टेशनों और हवाई अड्डों पर पहुंच गए हैं।
सभी मेयर मॉल और प्रतिष्ठानों को अस्थायी तौर पर बंद करने के लिए स्थानीय अध्यादेश जारी करेंगे। किराने का सामान, बैंक और दवा जैसी आवश्यक सेवाओं वाली दुकानों को इससे छूट होगी।
राष्ट्रपति ने गुरुवार को राजधानी से जाने और प्रवेश करने पर रोक लगाने की घोषणा की थी, जो 15 मार्च से जमीनी और हवाई यात्रा पर प्रभावी होने वाली है। सभी स्कूलों को 12 अप्रैल तक बंद करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।