वाराणसी के चार इलाकों में लगा कर्फ्यू, यहां मिले थे कोरोना संक्रमित

0

प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र होने से प्रशासन बरत रहा है अतिरिक्त सतर्कता 



वाराणसी, 05 अप्रैल (हि.स.)। वाराणसी में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति के मौत के बाद रविवार को जिले के चार क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पिछले तीन दिनों में इन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संक्रमण रोकने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर यह फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र होने से प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर मदनपुरा, लोहता, गंगापुर, बजरडीहा इलाकों को अगले आदेश तक पूरी तरह सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम चारों जगहों पर कैम्प लगाकर सैम्पल एकत्र कर रही है। प्रशासनिक अफसरों के अनुसार लोगों का आवागमन रोक दिया गया है। केवल प्रशासनिक गतिविधि ही होंगी। पूरे इलाके को सील किये जाने के बाद किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।
इस सम्बंध में एडीएम सिटी ने बताया कि इन जगहों को अगले आदेश तक पूरी तरह सील करके इन इलाकों को जोड़ने वाले सभी मार्गों व गलियों पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है। वाराणसी में अब तक एक महिला सहित 06 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं जिसमें पहला मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुका है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *