सीएसके टीम की धड़कन धोनी : स्टीफन फ्लेमिंग
मुंबई 17 अप्रैल (हि.स.)। चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम की धड़कन बताते हुए कहा है कि 200 मैच खेलने के बाद भी खेल और फ्रेंचाइजी के प्रति उनके रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है। धोनी 2008 में लीग के उद्घाटन संस्करण से ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
शुक्रवार को पंजाब किंग्स पर मिली 6 विकेट से जीत के बाद फ्लेमिंग ने कहा,”उनके लंबे करियर और प्रदर्शन की सराहना की जानी चाहिए… 200 मैच खेलना और अभी भी अच्छा करने की उनकी इच्छा खेल और फ्रेंचाइज़ी दोनों के प्रति उनके सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाती है।”
फ्लेमिंग ने कहा, “मुझे लगता है कि फ्रेंचाइज़ी बड़ी हो गई है और धोनी के साथ काफी आगे बढ़ गई है, इसलिए यह एक शानदार और मज़ेदार रिश्ता है।”
फ्लेमिंग ने धोनी को सीएसके के दिल की धड़कन बताते हुए कहा, “धोनी सीएसके के दिल की धड़कन हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। चाहे वह प्रदर्शन, मार्गदर्शन या नेतृत्व हो, आप उन्हें किसी चीज से बाहर नहीं रख सकते।”
उन्होंने कहा कि जिस तरह से टीम ने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट से मिली हार के बाद शानदार वापसी की वह शानदार है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 रन देकर चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर की भी प्रशंसा की।
फ्लेमिंग ने कहा,”पहले मैच के बाद टीम ने जिस तरह से वापसी की,उससे मैं वास्तव में बेहद प्रभावित हूं। बिना किसी संदेह के जब दीपक थोड़ा स्विंग और थोड़ा सा मूवमेंट करते हैं, तो वह सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक होते हैं। गेंद को स्विंग करने की उनकी क्षमता और गेंद पर उनका नियंत्रण काफी शानदार है।”
बता दें कि चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 106 रनों का स्कोर खड़ा किया,जवाब में चेन्नई ने 15.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाकर जीत हासिल की।