क्रूज शिप ड्रग केस में नाम घसीटने पर न्यूज चैनल के खिलाफ अर्जुन जैन पहुंचे हाई कोर्ट

0

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली के इवेंट मैनेजर अर्जुन जैन ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एक न्यूज चैनल की खबर में क्रूज शिप ड्रग केस में नाम घसीटने से रोकने की मांग की है। जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच इस मामले पर कल सुनवाई करेगी।

अर्जुन जैन ने कहा है कि उसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का कोई समन नहीं मिला है लेकिन संबंधित न्यूज चैनल खबर प्रसारित कर रहा है कि क्रूज शिप ड्रग केस में उसकी संलिप्तता है। सुनवाई के दौरान न्यूज चैनल की ओर से पेश वकील ने कहा कि चैनल कल तक याचिकाकर्ता के बारे में कुछ भी नहीं छापेगा या प्रसारित करेगा।

उल्लेखनीय है कि मुंबई के क्रूज शिप ड्रग केस में अब तक 17 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले में अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन फिलहाल एनसीबी की हिरासत में है। इस मामले में कई हाई प्रोफाइल आर्गनाइजर गिरफ्तार किए गए हैं। इन आर्गनाइजर के तार दिल्ली की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़े हुए हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *