कच्चे तेल की वायदा कीमत 20 डॉलर प्रति बैरल तक गिरी

0

मेलबर्न / टोक्यो, 30 मार्च (हि.स.)। कोविड-19 की वैश्विक महामारी और सऊदी अरब-रूस के बीच कीमतों की जंग के खत्म होने के कोई संकेत नहीं दिखने के बाद क्रूड ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट सोमवार को तेजी से गिरा। यह नवंबर 2002 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। नवंबर 2002 के बाद सबसे कम 23.03 डॉलर प्रति बैरल तक गिरने के बाद ब्रेंट फ्यूचर्स  23.25 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

अमेरिकी पश्चिम टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा इस महीने की शुरुआत में 18 साल के सबसे निचले स्तर 19.92 डॉलर तक गिरने के बाद 20.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

कोविड-19 महामारी के कारण मांग में कमी और सऊदी अरब-रूस मूल्य युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है। सऊदी अरब और रूस ने बाजारों में अतिरिक्त आपूर्ति की बाढ़ ला दी है और उत्पादन में कटौती के समझौतों को मानने से इनकार कर दिया है।

विश्लेषकों का कहना है कि इस वर्ष कच्चे तेल की मांग के प्रतिदिन 15 या 20 मिलियन बैरल तक घटने का अनुमान है, जो पिछले साल से 20% कम है। विश्लेषकों का कहना है कि कीमतों को स्थिर रखने के लिये पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक+ को और   बड़े पैमाने पर उत्पादन में कटौती की आवश्यकता होगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *