छत्तीसगढ़ के 19 आईएएस अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज

0

रायपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। विधानसभा में राज्य सरकार ने भाजपा विधायक कृष्णमूर्ति बांधी द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में बताया है कि प्रदेश के 19 आईएएस अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इन अधिकारियों में रघुनाथ शर्मा तत्कालीन अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण, जी वैकन्ना, आर पी यादव तत्कालीन कलेक्टर रायपुर, अजय नाथ तत्कालीन सीईओ रायपुर विकास प्राधिकरण, एनपी तिवारी तत्कालीन कलेक्टर रायपुर, एम के राउत, एच पी किंडो, राबर्ट हिरंगडोला, नारायण सिंह, सुब्रत साहू, टी एस छतवाल, आर पी बगई, बाबूलाल अग्रवाल, राजेश टोप्पो, व्ही के ध्रुर्वे, डॉ आलोक शुक्ला, अनिल टूटेजा, रणवीर शर्मा और जनक पाठक के नाम शामिल हैं ।

एम के राउत, सुब्रत साहू, रॉबर्ट हिरंगडोला और नारायण सिंह के खिलाफ मामला ख़त्म किया जा चुका है। जबकि रणवीर शर्मा के खिलाफ मामला ख़ारिज किया जा चुका है।

विधानसभा में दी गई जानकारी के अनुसार सबसे पुराना मामला 23 फ़रवरी 1995 का है जिसमें रघुनाथ प्रसाद , जी वैंकेय्या , आर पी यादव , अजय नाथ और एन पी तिवारी का है । इसमें धारा 409 , 420 , 467 , 468,120 – B , 13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराएं प्रभावी हैं। इन पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए आवासीय भवनों और भूखंडों के आबंटन के खिलाफ कार्य कर शासन को क्षति पहुंचाई है , और यह मामला विवेचना के स्तर पर लंबित है ।

सरकार में मौजूद प्रभावशाली अधिकारी अनिल टूटे जाओ आलोक शुक्ला के खिलाफ चालान पेश किया जा चुका है। एचपी किंडो की मृत्यु हो चुकी है। उनके खिलाफ 6 मामले विवेचना में लंबित है। राजेश कुमार टोप्पो के खिलाफ धारा 120 बी 7(सी ) १३ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर 2021 तक चलेगा। पांच दिनों के इस सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए कुल 755 सवाल लगाए गए हैं। इनमें कुल तारांकित 382 और कुल अतारांकित 373 सवाल लगाए गए हैं। ऐसे में हंगामे की पूरी संभावना है। सत्र में वित्तीय कार्य के साथ-साथ अन्य शासकीय कार्य संपादित किये जाएंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *