गाजियाबाद 19 जून (हि.स.)। पुलिस ने मंगलवार की देर रात साहिबाबाद इलाके में लोहिया पार्क के पास से मुठभेड़ के बाद एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान चली गोली से बदमाश व शहीद नगर चौकी इंचार्ज घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से 4 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, एक बिना नंबर की मोटर साईकिल तथा एक तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश मिश्रा ने बुधवार को बताया मंगलवार की करण गेट पुलिस चौकी पर एक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि बदमाश ने उसका मोबाइल फोन लूटने का प्रयास किया और फरार हो गया है। युवक की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। लोहिया पार्क के पास पुलिस ने बदमाश को घेर लिया। पुलिस को देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी। वह नीचे गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान शहीद नगर चौकी इंचार्ज महक सिंह बालियान के बाएं हाथ में भी गोली लग गई।पकड़े गए बदमाश ने बताया कि उसका नाम नाजिम है। वह राजीव कॉलोनी, थाना साहिबाबाद का निवासी है। नाजिम पर दिल्ली तथा गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।