मुज़फ़्फ़रपुर, 22 नवम्बर (हि.स.)। ज़िले के सरैया थाना क्षेत्र के बखरा में रविवार को मुज़फ़्फ़रपुर से छपरा जा रही कैश डिलेवरी वैन को लूटने के लिए चार मोटरसाइकिलों पर सवार आठ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
गोली चलने के क्रम में ही कैश वैन की सुरक्षा में तैनात गार्ड गाड़ी से कूद कर फरार हो गया, जबकि चालक ने सूझ—बूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को सड़क किनारे नाले से बना दल—दल में उतारा जिसके बाद दल—दल में गाड़ी फंसी देख कर और स्थानीय लोगों का हुजूम को आता देख फायरिंग करते हुए अपराधी भाग खड़े हुए और समय से मौके पर पुलिस भी आ धमकी जिससे एक बड़ी लूट की घटना होते होते बच गई।
मामले में पूछे जाने पर मुजफ्फरपुर एसपी जयंत कांत ने कहा कि अपराधियों ने जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बखरा के समीप एक कैश वैन को लूटने की कोशिश की थी और कई राउंड गोली भी चलाई गई जिसमें कैश वैन चालक को गोली लगी है। उस इलाके में पुलिस गश्ती के दौरान मौजूद एक पुलिस अधिकारी की सूझ—बूझ के कारण अपराधियों को पुलिस की टीम ने खदेड़ा पुलिस को देखते ही अपराधी भाग निकले जिससे एक बड़ी लूट की घटना बच गई तथा स्थानीय लोगों ने भी काफी मदद की। अपराधियों को खदेड़ने के लिए सुबह से आसपास के सभी थाना क्षेत्रों में अलर्ट किया गया।
खबर भेजे जाने तक सभी आने—जाने वालों की गहन तलाशी की जा रही थी। एसपी जयंत कांत ने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा। पुलिस सभी बिंदुओं से तहकीकात शुरू कर दी है।