क्रिकेटर मनोज तिवारी ममता की सभा में शामिल हो सकते हैं

0

कोलकाता, 23 फरवरी (हि. स.)। विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में कुछ नए और मशहूर लोग भी आने लगे हैं। जानकारी मिल रही है कि मशहूर क्रिकेटर मनोज तिवारी बुधवार को हुगली जिले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सभा में तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम सकते हैं। हालांकि तिवारी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि डनलप मैदान पर बुधवार को होने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनसभा में क्रिकेटर मनोज तिवारी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने हाल ही में ममता बनर्जी के कैबिनेट से इस्तीफा दिया है। माना जा रहा है कि मनोज तिवारी उनकी जगह ले सकते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही तिवारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात भी की थी।
भारत के लिए वनडे व टी-20 मैच खेल चुके हैं मनोज
हावड़ा में जन्मे 35 साल के मनोज तिवारी ने भारतीय क्रिकेट टीम में साल 2008 में डेब्यू किया था और उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच जुलाई 2015 में खेला था। उन्होंने 12 वनडे, तीन टी-20 मैच खेला है। वनडे मैच में कुल 287 रन बनाये थे। मनोज तिवारी ने टी20 में 15 रन बनाये। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे के लिए भी खेल चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *