क्रिकेट कोच तारक सिन्हा का निधन, धवन-पंत सहित कई बड़े क्रिकेटरों को दी थी कोचिंग
नई दिल्ली, 6 नवंबर (हि.स.)। महान क्रिकेट कोच तारक सिन्हा का शनिवार को 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थे।
सिन्हा ने काफी बड़े खिलाड़ियों को कोचिंग दी है, जिसमें सुरिंदर खन्ना, मनोज प्रभाकर, अजय शर्मा, अतुल वासन, आशीष नेहरा, संजीव शर्मा, आकाश चोपड़ा, शिखर धवन, अंजुम चोपड़ा और ऋषभ पंत शामिल हैं।
सॉनेट क्रिकेट क्लब ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “भारी मन के साथ हमें सॉनेट क्लब के संस्थापक श्री तारक सिन्हा की इस दुखद खबर को साझा करना पड़ रहा है, सिन्हा दो महीने तक फेफड़ों के कैंसर से लड़ने के बाद शनिवार को सुबह 3 बजे अपने अंतिम सफर पर रवाना हो गए। उन्होंने भारतीय और दिल्ली क्रिकेट को बहुत सारे रत्न दिए हैं। हम उन सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं जो इस कठिन समय में उनके साथ रहे और उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना की।”
क्लब ने आगे कहा, “हम जयपुर और दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना करना चाहते हैं जिन्होंने उन्हें ठीक करने के लिए अथक प्रयास किया। तारक सर का गौरव उनके छात्र थे और इस अवधि के दौरान उनके समर्थन ने उन्हें आगे बढ़ाया। वह बीमारी के दौरान भी केवल युवा प्रतिभाओं को तैयार करने के बारे में सोच रहे थे। 70 साल की उम्र में भी, वह मैदान पर आने और युवा क्रिकेटरों पर काम करने को लेकर उत्साहित थे।”
बता दें कि देश प्रेम आजाद, गुरचरण सिंह, रमाकांत आचरेकर और सुनीता शर्मा के बाद सिन्हा द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वाले पांचवें क्रिकेट कोच हैं।