कर्ज की मांग कमजोर, अर्थव्यवस्था को प्रोत्‍साहन की जरूरत :एसबीआई चेयरमैन

0

अर्थव्यवस्था में कर्ज की मांग में  कमी है, जबकि कर्ज की आपूर्ति को लेकर कोई परेशानी नहीं है। क्योंकि,सार्वजनिक क्षेत्र के  बैंकों के पास कर्ज देने के लिए पर्याप्त मात्रा में धन उपलब्ध है।



नई‍दिल्‍ली/कोलकाता, 18 अगस्‍त (हि.स.)। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि कर्ज की मांग कमजोर बनी हुई है। इसके लिए अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने की जरूरत है। कुमार ने कहा कि हालांकि, अर्थव्यवस्था में कर्ज की मांग में  कमी है, जबकि कर्ज की आपूर्ति को लेकर कोई परेशानी नहीं है। क्योंकि,सार्वजनिक क्षेत्र के  बैंकों के पास कर्ज देने के लिए पर्याप्त मात्रा में धन उपलब्ध है।
कुमार ने रविवार को ए‍क प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संवाददाताओं से कहा कि अर्थव्यवस्था में कर्ज की मांग नरम है। ऐसे में अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने की जरूरत है। दरअसल वे इस क्षेत्र में शाखा प्रबंधकों के साथ विचार-विमर्श के लिए यहां आये थे। उन्होंने कहा कि कर्ज की आपूर्ति को लेकर कोई बाधा नहीं है। कमोबेश सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में पूंजी है और ब्याज दर भी नरम है।
स्‍टेट बैंक प्रमुख ने उम्मीद जताई है कि मानसून का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से खर्च बढ़ने और आने वाले त्यौहारों के दौरान मांग बढ़ेगी। इससे अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्‍मक प्रभाव देखने को मिलेगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *