नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर अब एम्स के विशेषज्ञों से भी सलाह ले सकेंगे। इसके लिए शनिवार को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नेशनल टेलिकंसलटेशन सेंटर की शुरुआत की गई। 9115444155 के इस नंबर के कई लाइनों के माध्यम से देश भर के डॉक्टर संपर्क कर सकेंगे।
एम्स में कोविड-19 नेशनल टेलिकंसलटेशन केन्द्र की शुरुआत करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षर्धन ने बताया कि इस केन्द्र से देश के डॉक्टर कोविड के बारे में सलाह ले सकेंगे। गंभीर रूप से बीमार मरीजों के इलाज में आपस में सलाह सकेंगे। केन्द्र के फोन नंबर के कई लाइनें रखी गई हैं, जिससे कभी भी कोई भी डॉक्टर एम्स के विशेषज्ञों से बातें कर सकेगें। उन्होंने बताया कि कोविड से लड़ने के लिए लोगों मिलकर काम करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए यह सुविधा बेहद कारगर साबित होगी। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि टेलिमेडिसिन के दिशा-नर्देश को जारी किया जा चुका है और अब वो लागू भी कर दी गई है।