कोविड 19: अमेरिका में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की हो रही है ज्यादा मौत

0

नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। न्यूयॉर्क के एक अस्पताल की इमरजेंसी फिजियिशन कैड्रा जैक्सन ने कोरोना वायरस को लेकर यह दावा किया है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों में ये महामारी ज्यादा गंभीर संक्रमण पैदा कर रही है। इसकी वजह से महिलाओं की तुलना में पुरुषों में मृत्यु का प्रतिशत ज्यादा है।  फिजियिशन कैड्रा ने कहा, हमने बीते एक महीने के दौरान ये देखा है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।
फिजियिशन कैड्रा ने यह भी कहा की अस्पताल पहुंचने वालों में तो महिलाओं की संख्या ज्यादा है लेकिन मृत्यु का प्रतिशत पुरुषों में ज्यादा है। यानी महिलाएं ज्यादा संख्या में संक्रमित हो रही हैं लेकिन ये वायरस पुरुषों में ज्यादा घातक साबित हो रहा है।अमेरिका में करीब 1500 लोगों की मौत हो गई जो अपने आप में रेकॉर्ड है। इससे अमेरिका में मृतकों की संख्‍या 9100 पहुंच गई है। अमेरिका के सर्जन जनरल जेरोम एडम ने  कहा, “ज्‍यादातर अमेरिकी लोगों के लिए यह सप्‍ताह सबसे कठिन और सबसे दुखद सप्‍ताह होने जा रहा है। यह हमारे लिए पर्ल हार्बर, 9/11 मूवमेंट होने जा रहा है।”

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *