जिनेवा, 24 मार्च (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ रहा है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होकर इससे निपटने का आग्रह किया है।
डब्ल्यूएचओ के डारेक्टर जनरल टेड्रोस एधानम ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पहले मामले के दर्ज होने के 67 दिनों में 100000 तक संख्या हो गई। इसके बाद 11 दिनों में अन्य 100000 मामले दर्ज किए गए और उसके बाद महज चार दिन में 100000 मामले दर्ज किए गए हैं। मंगलवार तक वैश्विक स्तर पर कुल 381,499 मामले दर्ज हुए हैं और 16,557 लोगों की मौत हो चुकी है। इतनी तेजी से महामारी के फैलने के बाद भी टेड्रोस आशावादी बने हुए हैं।
उनका कहना है कि स्थिति उलट भी सकती है। उनका कहना है कि हम कैदी नहीं हैं, लाचार नहीं हैं, हम इसकी स्थिति बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संस्था फीफा के सहयोग से कोविड-19 जागरुकता अभियान चलाएंगे, जिसके जरिए इसे रोकने के लिए पांच ‘की स्टेप’ बताए जाएंगे। साथ ही उन्होंने सभी देशों के द्वारा एहतियात के तौर पर उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि आप लोग डिफेंड करके ही फुटबटल का मैच नहीं जीत सकते। आपको हमला भी करना होगा।
उन्होंने लोगों से घर में रहने का आग्रह किया और कहा कि आक्रामक और लक्षित रणनीति के साथ इसका खात्मा करने होगा। टेड्रोस ने कहा कि इस समस्या को सुलझाने के लिए वैश्विक स्तर पर आपस में यहयोग करने का जरूरत है। डब्ल्यूएचओ जी-20 देशों के साथ काम करने को लेकर बैठक करेगा और उत्पादन बढ़ाने व निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने पर बात करेगा। उन्होंने कहा कि जी-20 के स्तर पर एकजुटता के साथ हम कड़ाई से इस महामारी के खिलाफ लड़ सकेंगे।