अमेरिकी कंपनी: नोवावैक्स की वैक्सीन 89.3 प्रतिशत प्रभावी
वॉशिंगटन, 29 जनवरी (हि.स.)। अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स द्वारा विकसित की गई वैक्सीन कोवावैक्स कोरोना महामारी से लड़ने में 89.3 प्रतिशत प्रभावी है। यूके में फेस थ्री के ट्रायल्स होने के बाद कंपनी की ओर से बयान जारी कर यह जानकारी दी गई है।
गुरुवार देर रात कंपनी की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि यूके में कंपनी के फेस थ्री के ट्रायल के दौरान पता लगा है कि नोवावैक्स बायोटेक्नोलॉजी कंपनी गंभीर बीमारियों के खिलाफ वैक्सीन विकसित कर रहा है। इसके साथ-साथ उन्होंने घोषणा की है कि नोवावैक्स की NVXCOv2373 वैक्सीन वायरस से लड़ने के खिलाफ 85 प्रतिशत प्रभावी है।
उल्लेखनीय है कि जुलाई में नोवावैक्स कंपनी को वैक्सीन विकसित करने के लिए 1.6 बिलियन यूएस डॉलर की वित्तीय मदद दी गई थी। यूरोपीय संघ, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने पहले ही इस कंपनी से वैक्सीन लेने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।