कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने
तौरंगा, 20 अप्रैल (हि.स.)। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने मंगलवार को कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली। वैगनर ने मंगलवार को तौरंगा अस्पताल में फिजर/बायोटेक वैक्सीन की अपनी पहली खुराक प्राप्त की। यह वर्तमान में एकमात्र कोविड-19 वैक्सीन है जिसे न्यूजीलैंड में उपयोग के लिए मेडसेफ द्वारा अनुमोदन दिया गया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, “आज तौरंगा में नील वैगनर ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। वह मई में इंग्लैंड रवाना होने से पहले दो वैक्सीन खुराक पाने वाले हमारे अंतिम खिलाड़ी हैं।”
इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले 20 खिलाड़ियों के दल के पंद्रह सदस्यों को टीका लगाया गया है, जबकि चार खिलाड़ी – केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमीसन और मिशेल सेंटनर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए भारत में हैं, इसलिए वे अभी तक टीका नहीं लगवा पाए हैं।
वैक्सीन की अपनी पहली खुराक प्राप्त करने के बाद वैगनर ने कहा, “यह जानना आवश्यक है कि अगर मुझे कोविड मिलता है, तो मेरे शरीर को पता होगा कि इससे कैसे लड़ना है।”
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी, एथलीटों के उस छोटे समूह में से हैं, जिन्हें सरकार के “राष्ट्रीय महत्व” के कारणों के माध्यम से प्रारंभिक टीका उपलब्ध कराने के लिए अनुमोदित किया गया है।