नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.) । कोविड-19 महामारी के खिलाफ दुनिया में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत त्रि-सेवा कमान के अंडमान और निकोबार मुख्यालय स्थित आईएनएचएस धनवंतरी में मंगलवार को 36 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी गई। कमांड के सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स को चरणबद्ध तरीके से बाद में टीका लगाया जाएगा।
अंडमान और निकोबार कमांड को पहले चरण के लिए स्वास्थ्य सेवा निदेशालय से वैक्सीन की कुल 370 खुराक मिली हैं। डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों ने पोर्ट ब्लेयर में हेल्थ केयर वर्कर्स, नोडल अधिकारियों और कमांड की विभिन्न इकाइयों के कर्मचारियों को टीकाकरण की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया है। पहले दिन वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी और 36 हेल्थ केयर वर्कर्स को सभी एहतियाती उपायों के साथ प्रोटोकॉल के अनुसार टीका लगाया गया। अगले कुछ दिनों में अन्य हेल्थ केयर वर्कर्स का चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण किया जायेगा जिनमें उत्तरी और दक्षिणी समूह के द्वीप समूह में उल्लिखित इकाइयां शामिल हैं।
टीकाकरण अभियान का उद्घाटन अंडमान और निकोबार कमांड के कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने किया। समारोह में कर्मियों को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल ने द्वीपसमूह में कोविड-19 महामारी के प्रबंधन में हेल्थ केयर वर्कर्स के किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान न केवल ‘फाइटिंग-फिट’ और-ऑपरेशन-रेडी ’कमांड की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा बल्कि महामारी को नियंत्रित करने और मिटाने के वैश्विक प्रयास में भी योगदान देगा।
उन्होंने कर्मियों से वैक्सीन के बारे में अफवाहों पर विश्वास न करने और क्षेत्र में विशेषज्ञों पर भरोसा करने का आग्रह किया। उन्होंने टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कमांड में वैक्सीन कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ सशस्त्र बल महामारी के खिलाफ लड़ाई के अंतिम चरण में शामिल हो गए हैं।