अमेरिका में भोजन की तलाश में सड़कों पर पहुंचे बेरोजगार

0

तीन सप्ताह में 1.70 करोड़ लोग हुए बेरोजगार



लॉस एंजेल्स, 12 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका  में कोरोना की मार से हताश-निराश हज़ारों बेघर और रोज़गार से हाथ दो बैठे लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इसके लिए बड़े-बड़े कारपोरेट हाउस, ग्रोसरी स्टोर और दान दाता कार्ड बोर्ड के डिब्बों में राशन और दैनिक ज़रूरत का सामान मुहैया करा रहे हैं। इसके लिए खुली बड़ी सड़क पर टेंट बनाए गए हैं। ग़रीब और बेरोज़गारों के लिए जगह-जगह फ़ूड बैंक बनाए गए हैं।
फ़ेडरल और राज्य सरकार की ओर से राहत राशि के चेक भेजे जा रहे है लेकिन ऐसे बहुत से बेरोज़गार हैं, जिन्हें अभी तक भुगतान राशि नहीं मिली है।  पिछले तीन सप्ताह में 1.70 करोड़ लोग बेरोज़गार हो चुके हैं। हालाँकि फ़ेडरल सरकार की ओर से बेरोज़गारों को उनके बैंक खातों में  भुगतान किया जा रहा है।
लॉस एंजेल्स के विभिन्न स्थानों पर लोग  ज़रूरत के मुताबिक़ पंक्ति बद्ध हो कर अपनी-अपनी लम्बी गाड़ियों में आते रहे और सामान बटोर कर आगे बढ़ते दिखाई दे रहे थे। कुछ स्थानों पर बड़े -बड़े स्टोर के मालिकों की ओर से दैनिक ज़रूरत के सामान में छोटे बच्चों के लिए दूध और डाइपर भी बतौर दान में दिए जा रहे थे। कैलिफ़ोर्निया और फ़्लोरिडा के विभिन्न स्थानों पर सैन फ़्रांसिस्को से लॉस एंजेल्स तक  शनिवार को सैकड़ों लोग भोजन सामग्री के लिए लंबी लंबी क़तारों में देखे गए। इसके लिए बड़े-बड़े फ़ार्म हाउस की ओर से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *