कोविड-19 के चलते मेघालय में पर्यटकों के आने पर पाबंदी

0

सरकार के मुताबिक 31 मार्च तक रहेगी पाबंदी, 15 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है



नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। अंडमान और निकोबार के बाद मेघालय सरकार ने पर्यटकों पर पांबदी लगा दी है। मेघालय के मु्ख्य सचिव ने एक ट्रेवल एडवाइजरी जारी कर कहा है कि 31 मार्च तक शिलांग व अन्य स्थलों की यात्रा न करें।
राज्य के सूचना एंव जनसंपर्क निदेशक के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मेघालय सरकार ने सभी पर्यटन स्थलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है। स्थिति की समीक्षा के बाद यह अवधि 15 अप्रैल तक बढ़ाई जा सकती है। लिहाजा, शिलांग व अन्य स्थलों पर आने वाले सभी पर्यटकों से अनुरोध है कि वे अपने यात्रा के कार्यक्रम पुनर्निर्धारित करें।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले अंडमान और निकोबार प्रशासन ने भी अपने सभी पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया है। अंडमान और निकोबार और मोघालय में अभी कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *