ताहिर हुसैन मामले की जांच कर रहे एसआईटी टीम के अधिकारी को कोर्ट ने किया तलब
नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली हिंसा में मामले वांछित आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन से संबंधित मामले की जांच कर रहे विशेष जांच टीम (एसआईटी) के अधिकारी को तलब किया है।
दिल्ली हिंसा के बाद फरार चल रहे हुसैन, उत्तर-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में हालिया हिंसा में कथित संलिप्तता और एक इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी की हत्या के वांछित हैं। जिसका शव उनके घर के पास वाले नाले से बरामद किया गया था। गिरफ्तारी की आशंका के चलते हुसैन ने मंगलवार को जमानत याचिका दायर की थी।
बुधवार को ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानात के आवेदन पर सुनवाई करते हुए कड़कड़डूमा कोर्ट के जिला एंव सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार जैन ने मामले की जांच कर रहे संबंधित एसआईटी अधिकारी को केस फाइल के साथ आने का निर्देश दिया और मामले को गुरुवार के तक के लिए स्थगित कर दिया। आरोपित के अधिवक्ता ने अदालत से कहा कि पुलिस ने और समय मांगा तो गंभीर आशंका है।