अभिनेत्री के पति पर अपने घर में घुसने पर अदालती रोक

0

मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने अभिनेत्री आरजू गोवित्रिकर और उनके पति सिद्धार्थ सबरवाल के बीच चल रहे विवाद में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए अगले आदेश तक सिद्धार्थ सबरवाल पर उनके घर जाने में जाने पर पाबंदी लगा दी।



मुंबई, 05 जून (हि स)। मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने अभिनेत्री आरजू गोवित्रिकर और उनके पति सिद्धार्थ सबरवाल के बीच चल रहे विवाद में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए अगले आदेश तक सिद्धार्थ सबरवाल पर उनके घर जाने में जाने पर पाबंदी लगा दी। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अगली सुनवाई तक सिद्धार्थ अपने घर में नहीं जाएंगे। ये जोड़ी मुंबई के वरली क्षेत्र की एक बिल्डिंग में रहती है। कुछ दिनों पहले आरजू ने अपने पति पर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए वरली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था। आरजू ने मारपीट के आरोप के साथ सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराई थी, जिसमें सिद्धार्थ सबरवाल अपनी पत्नी को लगातार थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद आरजू अपने पति का घर छोडकर दूसरी जगह रहने लगी थीं। पुलिस ने सिद्धार्थ सबरवाल के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धाराओं 498 A, 323, 504 506, 509 में मामला दर्ज किया था। आरजू ने इस साल फरवरी में पुलिस में ये शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अपने पति पर शराब के नशे में मारपीट के आरोप लगाए थे। पुलिस ने मामले की जांच करके स्थानीय अदालत में रिपोर्ट जमा की, जिसके बाद अदालत में सुनवाई शुरु हुई और सिद्धार्थ सबरवाल के खिलाफ अदालत ने सख्त रवैया अपनाते हुए उनके अपने ही घर में जाने पर पाबंदी लगा दी। इस मामले में सिद्धार्थ सबरवाल अपनी सफाई में कहते हैं कि आरजू ने खुद उनको नाटकीय अंदाज में थप्पड़ मारने को कहा था। उनका दावा है कि पति-पत्नी के रिश्ते सामान्य हैं और उन्होंने अपनी पत्नी के खिलाफ कोई अत्याचार नहीं किया। दिलचस्प बात ये रही कि अदालत ने सिद्धार्थ सबरवाल का पक्ष सुनने से मना करते हुए उनके खिलाफ फैसला सुनाया। इन दोनों की शादी 2010 में हुई थी और इस शादी से उनका पांच साल का बेटा है, जिसका नाम अशमान है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *