सात दशकों तक साथ रहने वाले दंपति की एक साथ मौत अमेरिका में
फोर्ट लॉडरडेल, 22 मार्च (हि.स.)। अमेरिका में एक बुजुर्ग जोड़े की कुछ क्षणों के अंतराल में हुई मौत की खबर ने सभी को गमगीन कर दिया है। शादी के बाद सात दशकों तक साथ रहने वाले बिल और एस्तेर इलिनस्की को मानों एक दूसरे से बिछड़ना गंवारा नहीं था। तभी तो एक की मौत के कुछ ही देरी के बाद दूसरे की भी मौत हो गई। विभिन्न शहरों में साथ रहने वाला यह जोड़ा अपना 67वां सालगिरह इसी सप्ताह के अंत में मनाने वाला था।
उनकी एकलौती बेटी सारा मिल्वाइस्की ने कहा कि दोनों को इस महीने कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद पाम बीच काउंटी में भर्ती कराया गया था जहां उन दोनों की कुछ ही मिनटों के अंतर पर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि उसके लिए यह दोहरा झटका था। उसके पिता 88 और माता 92 वर्ष की थीं।
मिल्वाइस्की ने कहा, ”बहुत अद्भुत है, यह जानकर कि वे एक साथ चले गए, इस तरह का दिल दुखाने वाला एहसास है। उन्होंने कहा, ”मैं उन्हें याद करती हूं।” उन्होंने कहा कि पिछले साल महामारी के आने के बाद उनके माता-पिता सभी तरह की एहतियात बरतते थे। उनकी मां घर पर ही रहती थीं और उनके पिता कभी-कभी घर से बाहर जाते थे। उनकी बेटी ने कहा, ”ईश्वर उन्हें अपने पास नहीं बुला सकता। उन्हें इस संसार में रहने की जरूरत थी।”
मिल्वाइस्की ने कहा, ”यह डरावना था।” एस्टेर इलिनस्की की एक मार्च को सुबह दस बजकर 15 मिनट पर मौत हो गई थी और इसके 15 मिनट बाद उनके पति की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा, ”वे हमेशा साथ थे और हमेशा साथ रहेंगे।”