गुरुग्राम, 22 नवम्बर (हि.स.)। मिलेनियम सिटी के नाम से विख्यात गुरु द्रोण की नगरी गुरुग्राम देश के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी शो का गवाह बनने जा रही है। न्यू जेन मोबिलिटी सम्मिट-2019 टेक्नोलॉजी शो 27 से 29 नवम्बर तक इंटरनेशनल सेंटर ऑफ ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आइकेट) मानेसर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस मेगा इवेंट का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी करेंगे, जबकि दूसरे दिन के मुख्य अतिथि केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के मौजूद रहने की उम्मीद है।
तीन दिवसीय न्यू जेन मोबिलिटी सम्मिट-2019 टेक्नोलॉजी शो में भारत सहित 14 देशों के 25000 से अधिक ऑटोमोटिव तकनीकी विशेषज्ञ शामिल होंगे। लाइव टेस्ट डेमोंस्ट्रेशन, ट्रेनिंग सेशन, पैनल डिस्कशन सहित विविध विषयों पर 120 से अधिक टेक्नीकल रिसर्च पेपर्स भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
एक साल पूर्व की गई थी शो की घोषणा:
आईकैट के निदेशक दिनेश त्यागी के मुताबिक न्यू जेन मोबिलिटी समिट-2019 इस संस्था द्वारा आयोजित किये जाने वाले सम्मेलन का पहला एडीशन है, जिसकी घोषणा करीब एक वर्ष पूर्व ही कर दी गई थी। इसके लक्ष्य का आंकलन करते हुए इसकी रूपरेखा तभी से तैयार की जा रही थी। अब वह समय आ गया है, जब इसका अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देखने को मिलेगा। इस समिट में देश और दुनिया में लगभग 125 साल से चल रहे आई सी इंजन का विकल्प ढूंढने के प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि हमारा सर्वाधिक फोकस ग्लोबल की जरूरतों के अनुरूप नए टैक्नीकल सोल्यूशंस ढूंढने पर है, जिसे दुनिया के सामने रखा जाएगा। हमारे इंजीनियर्स इस दिशा में गंभीरता से रिसर्च कर रहे हैं।