विदेशी मुद्रा भंडार 642.453 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

0

नई दिल्ली, 10 सितंबर (हि.स.)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3 सितंबर को समाप्त हफ्ते में 8.895 अरब डॉलर बढ़कर 642.453 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि इसके पिछले हफ्ते में 16.663 अरब डॉलर बढ़कर 633.558 अरब डॉलर रहा था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी है।

आरबीआई द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 3 सितंबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में ये बढ़ोतरी मुख्य तौर पर विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) के बढ़ने की वजह से हुई है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इससे पिछले हफ्ते में भी एसडीआर होल्डिंग्स में बढ़ोतरी के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का भारत को 12.57 अरब डॉलर एसडीआर का आवंटन था।

आरबीआई के मुताबिक आलोच्य सप्ताह में भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 8.213 अरब डॉलर बढ़कर 579.813 अरब डॉलर पर पहुंच गई। दरअसल डॉलर में बताई जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्ति में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन हफ्ते में स्वर्ण आरक्षित भंडार 64.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.083 अरब डॉलर हो गया। आईएमएफ में देश का विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.437 अरब डॉलर हो गया, जबकि आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 1.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.121 अरब डॉलर पर पहुंच गया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *