आरएसएस पदाधिकारियों की स्पेशल ब्रांच से जांच पर संजय मयूख ने सरकार से मांगा जवाब

0

संजय मयूख ने मीडिया में चल रही इस तरह की खबरों का हवाला देते हुए कहा कि स्पेशल ब्रांच की एक चिट्ठी मीडिया में छपी है जिसके आधार पर इस तरह की खबरें चल रही हैं ।



पटना, 17 जुलाई(हि. स.)। बिहार विधान परिषद में भाजपा के विधान पार्षद संजय मयूख ने राज्य सरकार के स्पेशल ब्रांच की तरफ से आर एस एस के पदाधिकारियों की विस्तृत जांच और डाटा कलेक्शन के मामले पर बिहार सरकार से इसका जवाब देने को कहा। विधान परिषद में बुधवार को प्रश्नोत्तर काल समाप्त होते ही संजय मयूख ने इस मामले को उठाते हुए जनता दल यू के साथ मिलकर सरकार चला रहे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अपनी ही सरकार से जवाब मांगा।
इस मुद्दे को उठाते हुए संजय मयूख ने कहा कि राज्य सरकार की स्पेशल ब्रांच की तरफ से संघ और उसके सभी सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों का डाटा कलेक्शन किया जा रहा है। संजय मयूख ने मीडिया में चल रही इस तरह की खबरों का हवाला देते हुए कहा कि स्पेशल ब्रांच की एक चिट्ठी मीडिया में छपी है जिसके आधार पर इस तरह की खबरें चल रही हैं ।
उन्होंने कहा कि इस चिट्ठी के अनुसार संघ और उसके सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों के बारे में विस्तृत जानकारी स्पेशल ब्रांच के एसपी ने मांगी है। संजय मयूख ने सरकार से स्पेशल ब्रांच के इस आदेश को अविलंब स्पष्ट करने की मांग करते हुए कहा कि किन परिस्थितियों में और किस उद्देश्य से संघ और उसके सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों के बारे में विस्तृत जानकारी इकट्ठा की जा रही है?

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *