नागपुर में आयोजित टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा प्रत्यक्ष कर पर आयोजित सेमिनार में गडकरी ने कहा कि आर्थिक विकास से जुडे सभी मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष ध्यान है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि सभी कार्य समयबध्द और परिणाममूलक होने चाहिए, जिसमें भ्रष्टाचार बिलकुल न हो।
नागपुर, 29 जून (हि.स.)। केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री. नितिन गडकरी ने कहा है कि देश की जनता को पारदर्शी, परिणाम मूलक और भ्रष्टाचार से मुक्त सरकार देना हमारी प्राथमिकता है। नागपुर में आयोजित टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा प्रत्यक्ष कर पर आयोजित सेमिनार में गडकरी ने कहा कि आर्थिक विकास से जुडे सभी मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष ध्यान है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि सभी कार्य समयबध्द और परिणाममूलक होने चाहिए, जिसमें भ्रष्टाचार बिलकुल न हो। देश में व्यापारी वर्ग को करों की मार से बचाने के लिए हमारी सरकार के पिछले कार्यकाल में जी.एस.टी. लागू किया गया था और ये प्रयास किया गया है कि देश की कर प्रणाली भ्रष्टाचार के चंगुल से मुक्त हो सके और करों का उचित व पारदर्शी तरीके से उपयोग हो सके, जिसका पूरा लाभ देश की जनता को मिल सके ।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हालांकि कर प्रणाली मेरे मंत्रालय का विषय नहीं है लेकिन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री होने के नाते मैं भी करों के विषय में जुडा हुआ हूं । उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में लघु उद्योंगो की विकास दर करीब 21 फीसदी है जिसका बढाकर कर 50 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य है । उन्होने कहा कि नये भारत का स्वप्न तभी पूरा हो सकेगा जब हमारी सकल घरेलू उत्पाद की दर करीब 8 फीसदी पर सतत बनी रहेगी । इसके साथ साथ कृषि और ग्रामीण संकट से निपटना हमारे लिए सबसे बडी चुनौती है ।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल को याद करते हुए गडकरी ने बताया कि उनके कार्यकाल के समय में सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरूआत की गई थी। उस वक्त में महाराष्ट्र राज्य सरकार में मंत्री था और श्री.वाजपेयी के निर्देश पर मुझे प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के लिए पूरा कार्य करने का अवसर दिया गया था जिसमें मैंने महाराष्ट्र राज्य के ग्रामीण इलाकों में 60 हजार कि.मी. तक ग्रामीण सडको का निर्माण कराया था । मैं तो सब इसलिए बता रहा हूँ की किसी भी कार्य को करने के लिए आपका रूख सकारात्मक होना आवश्यक हो ताकि आपके प्रयासों के सही परिणाम मिल सकेगा । गडकरी ने कहा कि ये बदलाव का समय है और यदि हम अपने आप को नहीं बदलेंगे तो जनता की अदालत में हमे माफी नहीं मिलेगी ।