भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को
नई दिल्ली, 05 नवम्बर (हि.स.)। हाल में संपन्न विधानसभा व लोकसभा उपचुनाव नतीजों को ध्यान में रख भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शीर्ष नेतृत्व ने आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है ।
कोरोना महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों के कारण वर्ष 2019 के बाद पहली बार होने वाली इस बैठक में हाल ही में नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के नेता हाल के राजनैतिक परिदृश्य में सभी अहम और प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
बैठक में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लागू प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। महामारी के कारण इस बैठक में कई अहम बदलाव किए गए हैं ताकि सामाजिक दूरी का पालन किया जा सके।
राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा केवल उन्हीं केंद्रीय मंत्रियों को शामिल किया जाएगा जो कार्यकारिणी के सदस्य हैं। इसके अलावा सभी प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लेंगे।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार, 7 नवम्बर को सुबह 10 बजे बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे । एनडीएमसी सेंटर में होने वाली इस बैठक की शुरुआत में नड्डा भाजपा नेताओं के सामने कार्यकारिणी का एजेंडा रखेंगें। दिनभर चलने वाली इस बैठक का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से होगा। मोदी बैठक के अंत में पार्टी नेताओं को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोआ और मणिपुर विधानसभा चुनावों के लिए जीत का मंत्र देंगे।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में राजनीतिक, आर्थिक और विदेश नीति को लेकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा।