निगम ने हटाये सिंधिया के स्वागत में लगे पोस्टर, एक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोती कालिख
भोपाल, 12 मार्च (हि.स.)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार गुरुवार को दोपहर बाद भोपाल पहुंचेंगे। उनके स्वागत में भोपाल में जगह-जगह पोस्टर लगाए थे, जिन्हें नगर निगम द्वारा हटा दिया गया है। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सिंधिया का विरोध किया जा रहा है। भोपाल के पॉलीटेक्निक चौराहे पर कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया और यहां सिंधिया के पोस्टर पर कालिख पोत दी। बताया जा रहा है कि यह पोस्टर सीएम कमलनाथ के पोस्टर के ऊपर लगाया गया था, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फाड़ने की कोशिश की और फिर उस पर काला रंग पोत दिया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिंधिया गुरुवार को दोपहर तीन बजे भोपाल पहुंचेंगे। भाजपा ने भोपाल में उनके स्वागत में कई जगह बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। बुधवार को देर रात ही शहर को सिंधिया के स्वागत में पोस्टर-बैनरों से पाट दिया था, जिन्हें गुरुवार सुबह ही नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया। कांग्रेसियों ने भी सुबह सिंधिया के खिलाफ प्रदर्शन किया और भोपाल के पॉलीटेक्निक चौराहे पर लगे सिंधिया के पोस्टर पर कालिख पोत दी है। इन पोस्टरों में भाजपा के अन्य नेताओं की तस्वीरें भी थीं, लेकिन उनमें से सिर्फ सिंधिया की तस्वीर पर (चेहरे पर) ही काला रंग फेंका गया।