कोरोना वायरस के खतरे के कारण श्रीलंका दौरे पर किसी से हाथ नहीं मिलाएंगे खिलाड़ी : जो रूट
नई दिल्ली, 3 मार्च (हि.स.)। श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी टीम कोरोना वायरस के खतरे के कारण किसी से हाथ नहीं मिलाएंगे, बल्कि खिलाड़ी एक दूसरे का अभिवादन मुट्ठियां टकरा कर करेंगे। इंग्लैंड की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जा रही है।
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान टीम के कई सदस्यों को पेट में तकलीफ और फ्लू की समस्या से जूझना पड़ा था। तो कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रख कर रूट ने यह बात कही। इस वायरस के चलते विश्व भर में अबतक लगभग 3000 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं और करीबन 86000 लोग इससे अभी भी पीड़ित हैं।
रूट ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में बीमारी से टीम के सदस्यों के परेशान होने के बाद हम न्यूनतम संपर्क की अहमियत को अच्छी तरह समझते हैं और हमारी मेडिकल टीम ने रोगाणुओं और जीवाणुओं को फैलने से रोकने के लिए हमें व्यावहारिक सलाह दी है। हम एक-दूसरे के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे, इसकी जगह मुट्ठियां टकराएंगे और हम नियमित तौर पर हाथ धोएंगे तथा हम मिले जीवाणु रोधी वाइप्स और जेल से सतहों को साफ करेंगे।’