इटली के बाद स्पेन में भी चीन से ज़्यादा मौतें, दो दिन में २२९१ मरे

0

लॉस एंजेल्स 26 मार्च (हिस): इटली के बाद स्पेन में भी चीन (3281) से ज़्यादा लोगों की जाने कोरोनावायरस  ने ले ली हैं। स्पेन में पिछले चौबीस घंटों में 656 मौतें हुईं और अभी तक कोरोना के क़हर ने 3647 लोगों की जानें निगल ली हैं। यूरोपीय देशों में इटली में 683 मौतें दर्ज की गई और वहाँ अभी तक 7503 लोग जान से हाथ गँवा बैठे हैं। पिछले दो दिनों में दुनिया भर में रिकार्ड 2291 मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमित मरीज़ों की संख्या चार लाख 68 हज़ार 577 तक पहुँच गई है। इस घातक संक्रामक रोग से दुनिया भर में 21185 लोगों की जाने गई है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 155 मौतें हुई हैं।

यह संक्रामक रोग जिस तरह आए दिन अपने पंख फैला रहा है, उसकी तुलना में इस रोग से निजात पा कर अस्पतालों से घर जाने वालों की संख्या एक तिहाई से भी कम अर्थात एक लाख तेरह हज़ार 813 बहुत कम बताई जा रही है। स्पेन और इटली में नए संक्रमित मरीज़ों की संख्या अपेक्षाकृत कम नहीं हो रही है, जो चिंता का विषय है। इटली में पिछले २४ घंटो में 5210 नए रोगी आए तो स्पेन में 7457 inसंक्रमित भर्ती हुए हैं।
स्पेन और इटली में अभी अस्पतालों में छह हज़ार से अधिक गंभीर रोगी हैं, जिन्हें आई सी यू बेड और वेंटीलेटर मिल नहीं पा रहे हैं।  यूरोप के अन्य बड़े देशों फ़्रांस में 231 (कुल 1331), जर्मनी 47 (कुल 206) और  इंग्लैंड में 43 लोगों की मृत्यु से मरने वालों की तादाद 465 पहुँच गई है। जर्मनी में स्थिति के नियंत्रण में होने का कारण वहाँ बेहतर हेल्थ सिस्टम का होना बताया जा रहा है।वहीं इंग्लैंड में 9529 मामले हो चुके हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *