कोरोना वायरस को लेकर श्रीलंका ने किया राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू का ऐलान

0

कोलंबो, 20 मार्च (हि.स.)। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण श्रीलंका की सरकार ने राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। यह कर्फ्यू शुक्रवार 20 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक जारी रहेगा।

कोलंबो पेज की रिपोर्ट के मुताबिक कर्फ्यू शुक्रवार की शाम 6 बजे से शुरू हो चुका है और यह 23 मार्च की सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। इससे पहले पुट्टालम, चिला, नेगोम्बो, जा-इला और वटाला इलाकों में पुलिस ने कर्फ्यू लगाया था, जिससे लोगों में कोरोना वायरस न फैले। कर्फ्यू के दौरान केवल जरूरी सेवाओं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ही प्रभावित इलाकों में जाने की अनुमति होगी।

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में अब तक कोरोना वायरस के 59 मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को श्रीलंका के राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने संसदीय चुनाव को स्थगित कर दिया था। साथ ही सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को 20 से 27 मार्च तक घर से काम करने की सलाह दी गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *