कोरोना वायरस : रेलवे ने 31 मार्च तक 84 जोड़ी और यात्री ट्रेनों को किया रद्द

0

रेलवे यात्रियों को लौटाएगा पूरी राशि



नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस (कोविड-19) और यात्रियों के अभाव में गुरुवार को 84 जोड़ी और यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 20 से 31 मार्च के बीच नहीं चलेंगी। रेलवे ने ऐसे सभी यात्रियों को टिकट की पूरी राशि लौटाने की घोषणा की है।

भारतीय रेलवे ने बुधवार रात करीब 99 ट्रेनों को रद्द कर दिया था। इससे रद्द ट्रेनों की कुल संख्या 155 से अधिक हो गई है। हालात के मद्देनजर अभी और रेलगाड़ियों को भी रद्द किया जा सकता है।

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने भी अपनी तीनों रेलगाड़ियों काशी- महाकाल एक्सप्रेस, मुंबई-अहमदाबाद तेजस और दिल्ली लखनऊ तेजस को भी 31 मार्च तक निरस्त कर दिया है।

रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि रेलवे ने कोरोना वायरस और लो ऑक्यूपेंसी यानि कम यात्रियों को लेकर यात्रा पर निकलने वाली ट्रेनों को ही निरस्त किया है। इन ट्रेनों में पूर्व में आरक्षण करा चुके यात्रियों को उनका पूरा किराया लौटाया जाएगा। किराये में से रिजर्वेशन चार्ज की भी कटौती नहीं की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि इन ट्रेनों के सभी यात्रियों को व्यक्तिगत रूप से टिकट के बारे में सूचित किया जा रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *